Last modified on 1 मई 2010, at 10:59

समुद्र का पक्षी / ऊलाव हाउगे

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ऊलाव हाउगे  » समुद्र का पक्षी

समुद्र के
पक्षी थे तुम
और तुम्हारा
यह हश्र होना ही था!
तूफ़ान में उठते हैं दूसरे ही
शैल-द्वीप पर तुम चिचियाते हो।


अंग्रेज़ी से अनुवाद : रुस्तम सिंह