वो सब बातें अनकही रह गई हैं
जो मैं तुमसे और तुम मुझसे कहना चाहती थीं
हम भूल गए थे
जब आँखे बात करती हैं
शब्द सहम कर खड़े रहते हैं
रात की छलनी से छन के निकले थे जो पल
वे सब मौन ही थे
उन भटकी हुई दिशाओं में
तुम्हारी मुस्कराहटो से भरी नज़रों ने जो चाँदनी की चादर बिछाई थी
अंजुरी भर-भर पी लिए थे नेत्रों ने लग्न-मन्त्र
याद है मुझे
अब भी मेरी सुबह जब ख़ुशगवार होती है
मै जानता हूँ ये बेवज़ह नहीं
तुम अपनी जुदा राह पर
मुझे याद कर रही हो