Last modified on 5 फ़रवरी 2009, at 02:02

सम्बन्ध / लीलाधर जगूड़ी

ऊँचे पेड़ !
तुमने आकाश को
और चिड़िया ने तुम दोनों को
अपनाया
क्या वे तुम पर वैसे ही नहीं उतरतीं
जैसे स्टेशन पर लोग?