बहुत दिनों बाद तुम्हें फ़ोन किया
तुम न मेरी आवाज़ पहचान पाए
न मेरा नाम ही
पूछ बैठे कौन
इस प्रश्न ने मुझे अब तक उलझा रखा है
मैंने बन्द कर दिया है
तुमसे अपना वार्तालाप
अब शुरू हुआ है
मेरा ख़ुद से सम्वाद
बहुत दिनों बाद तुम्हें फ़ोन किया
तुम न मेरी आवाज़ पहचान पाए
न मेरा नाम ही
पूछ बैठे कौन
इस प्रश्न ने मुझे अब तक उलझा रखा है
मैंने बन्द कर दिया है
तुमसे अपना वार्तालाप
अब शुरू हुआ है
मेरा ख़ुद से सम्वाद