Last modified on 5 दिसम्बर 2017, at 16:44

सरस्वती पत्रिका

सरस्वती
Saraswati-patrika-logo.jpg

kavitakosh.org/saraswati

प्रकाशक
सम्पादक महावीर प्रसाद द्विवेदी, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, देवीदत्त शुक्ल, श्रीनाथ सिंह, देवीलाल चतुर्वेदी और श्रीनारायण चतुर्वेदी
भाषा हिन्दी
अवधि मासिक
प्रथम अंक जनवरी 1900
विषय
ISSN
प्रकाशन का स्थान
पहले झाँसी और फिर कानपुर से
सदस्यता / खरीदने / सामग्री भेजने हेतु पता
अन्य जानकारी
हिन्दी की पहली मासिक पत्रिका। सन 1900 में चिंतामणी घोष द्वारा स्थापित। मई 1976 में अंतिम अंक प्रकाशित हुआ।

सम्पादक:

कविता कोश आपका अपना मंच है। यदि आप किसी पत्रिका का प्रकाशन करते हैं तो आप भी अपनी पत्रिका को साझा मंच पर शोधार्थियों की सुविधा हेतु उपलब्ध करा सकते हैं। इसके लिए कविता कोश टीम से सम्पर्क करें।

वर्ष 1916 के अंक

  • फ़रवरी 1916 / सरस्वती पत्रिका
  • अप्रैल 1916 / सरस्वती पत्रिका