Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 01:13

सर्दी-बर्फ के गीत / ओमप्रकाश सारस्वत


(1)

जाड़े की धूप
सरसों के फूलों का
ठंडा-सा सूप

(2)

ठंडा शहर
हारे हुए लोगों का
अंधा पहर

(3)

सूर्य की चाल
हांफा-सा आरोह औ
कांपा-सा ताल

(4)

बर्फ में धूप
रिज1 की हथेली पे
पारे का रूप
(5)

बर्फ में नदी
भीतर-ही-भीतर घुटती सदी

(6)

बर्फ में लोग
योग के घेरे में
फँसे हुए भोग

(7)

धूप की माया
विष्णु की छाती पर
लक्ष्मी की छाया2



1. शिमला नगर का एक प्रसिद्ध स्थान।
2. ये लघु गीत हाईकु छंद में है। 'हाईकु'जापानी छंद है जिसमें 5-7-5 वर्णों का क्रम रहता है।