Last modified on 2 मार्च 2011, at 22:42

सवर्णों के प्रति / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

(कविता का एक अंश)

लाखों वर्षो से अछूत पैरों के नीचे,
दबे तुम्हारे, हाय-हाय कर रोते हैं,
तुम्हें दया कुछ नहीं, तुम्हारे कुटिल पदों को
देखो वे अपने शोणित के जल से धोते हैं ।