जन्मतिथि:13 फरवर 1947 जन्म स्थानः ग्राम ललाणा, तहसील कोटपूतली, जिला जयपुर। शिक्षा-एम.ए. मूलतः कवि। कहानी, उपन्यास के साथ-साथ पत्र-पत्रिकाओं में आलोचनात्मक लेखन भी। राजस्थानी में भी कविता-कहानी। पहली राजस्थानी कहानी ‘कूँपळ’ हिंदी,तेलुगू तथा डोगरी में अनूदित। प्रकाशित कृतियाँः कविता संग्रह 1. घर के भीतर घर(1987) 2. पुराना डाकघर और अन्य कविताएँ (1994) 3. दीर्घायु हैं मृतक(1996) 4. उत्तर राग ( 2001) 5.घरों से घिरी दुनिया में (2007) 6. मुश्किल दिनों में अच्छी कविताएँ (2007) 7. कितना कम जानते हैं हम ख्यातिहीनता के बारे में (2007) 8.निज कवि धातु बचाई मैंने(2017) 9.एक हिस्सा हर्फ़(ग़ज़ल-संग्रह 2017) 10.कवि-निकष(गद्य-संकलन 2017) राजस्थानी कहानियों के संकलन और उपन्यास पर भी काम। सम्पादनः अनियतकालिक साहित्यिक पत्र ‘बख़त’ का कथाकार मित्र सत्यनारायण के साथ सम्पादन। राजस्थान सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक ‘राजस्थान विकास’ का दो वर्षों तक सम्पादन। रचना सहयोगः राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, जयपुर की नव साक्षरों के लिए प्रकाशित पुस्तक ‘रामः राम सा’ एवं नेशनल बुक ट्रस्ट,दिल्ली द्वारा नव साक्षरों के लिए प्रकाशित कथा-कृति के लिए। भागीदारीः ‘अज्ञेय’ जी द्वारा माउन्ट आबू में आयोजित वत्सल-निधि शिविर एवं विभिन्न साहित्यिक संगोष्ठियों में। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से रचनाओं का प्रसारण। पुरस्कारः साहित्य राजस्थान अकादमी द्वारा प्रथम कविता संग्रह ‘घर के भीतर घर’ के लिए ‘सुमनेश जोशी’ पुरस्कार तथा ‘पुराना डाकघर एवं अन्य कविताएं’ के लिए ‘सुधीन्द्र’ पुरस्कार,'निज कवि धातु बचाई मैंने' के लिए मीरा पुरस्कार तथा जोधपुर की 'कथा' पत्रिका का कविता से सम्बद्ध पहला 'नन्द चतुर्वेदी सम्मान'। सेवाः पन्द्रह वर्षों तक शिक्षक फिर राजस्व सेवा में चयन होने पर तहसीलदार पद पर सेवारत रहते हुए सन् 2003 सेवानिवृत्त। सम्प्रतिः स्वतन्त्र लेखन एवं पठन पाठन। सम्पर्कः 7-86, विद्याधर नगर जयपुर-302039 मो.9636298846 Shekhawat. sawai@ gmail. com