Last modified on 24 नवम्बर 2021, at 23:23

सवाल - 3 / सुधा उपाध्याय

वो झूम-झूमकर बोलता रहा
जानते थे कि झूठ है सारी बातें
फिर भी सुनते रहे चुपचाप
बीच-बीच में फुसफुसा लेते हम आपस में।
ग्लोबल वॉर्मिंग की तरफ वह बढ़ता गया
नदियां सूखने लगीं, समंदर फैलता गया
हम सिमटते गए, घरों, दीवारों और तहखानों में।
बाहर घूम रहे हैं ट्रंप, पुतिन और मोदी
न जाने गांधी कौन था?