राजस्थानी लोकगीत ♦ रचनाकार: अज्ञात
बना खड़ा है सड़क पे रुमाल मांगे, रुमाल मांगे रे अनार मांगे
उनके दादाजी से सिर का सेवरिया मांगे
बना खड़ा है सड़क पे घड़िया मांगे। घड़ियां मांगे रे ब्रेसलेट मांगे।
उनके बाबाजी से सिर का सेवरिया मांगे।
बना खड़ा सड़क पर सूट मांगे। सूट मांगे रे पेंट मांगे।
उनके काकजी से सिर का सेवरिया मांगे।