Last modified on 31 जुलाई 2008, at 13:43

सहर का खौफ़ / शहरयार

शाम का ढलना नई बात नहीं

इसलिए ख़ौफ़ज़दा हूँ इतना

आने वाली जो सहर है उसमें

रात शामिल नहीं

यह जानता हूँ।