किरमिची से फूल :
तुम्हारी साँवली छवि पर उतरता
सद्य:स्नाता साँझ का
मोहक, मन्दिर प्रतिबिम्ब !
चाहता हूँ
एक पल को बाँध लूँ मैं
(अंजुरियों में)
रूप का इतना घना सैलाब
-- कस लूँ बाहुओं में
अनछुआ यौवन !
दिन बहुत बीते
तुम्हारे रूप का प्रतिबिम्ब केवल
पा सका हूँ ।
चाहता हूँ
साँझ के ये किरमिची से फूल
अपनी देह में, रग में
कहीं भीतर जहाँ स्पर्श करती है
तुम्हारी ये मदिर छवि
सहेजूँ रख लूँ !
मैं नहीं चाहता हूँ छोड़ना
ये साँझ का सुख
ये तुम्हारा किरमिची-सा गात
चाहता हूँ एक युग तक बाँधना
यह साँझ --
और उससे भी बहुत सुन्दर
तुम्हारा रूप !