Last modified on 22 अक्टूबर 2017, at 21:08

साँप / लैंग्स्टन ह्यूज़ / मणिमोहन मेहता

वह तेजी से सरसराता हुआ
वापिस
गायब हो जाता है घास में

वह निभाता है
सड़क का शिष्टाचार
और मुझे गुज़र जाने देता है ,

और मैं
शर्मिन्दा हूँ
पत्थर तलाशने ...

उसे मारने के लिए ।

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : मणि मोहन