अरे सपेरे
बड़े सवेरे
लाया कैसे साँप,
इन्हें देखकर
थर-थर, थर-थर
रहा कलेजा काँ!
सुन रे बच्चे
सीधे-सच्चे
डरना है बेकार,
भोले-भाले
साँप निराले
सिर्फ चाहते प्यार!
अरे सपेरे
बता मुझे रे
आखिर क्या है बात,
नहीं डरूँ मैं
प्यार करूँ मैं
मेरी कहाँ बिसात?
सुन रे भैया
ये नचकैया
सीधे-सादे साँप,
हरदम हँसते
कभी न डसते
लेते हैं मुँह ढाँप!
अरे सपेरे
तू क्यों मेरे
उड़ा रहा है होश,
सब डर भूलूँ
इनको छ लूँ
दिला रहा तू जोश!
सुन रे भाई
समझ न आई
क्या तुझको यह बात?
ये न काटते
सिर्फ चाटते
टूट गए सब दाँत!
अरे सपेरे
क्यों हैं तेरे
सिर पर भूत सवार,
हँसी-ठिठोली
काफी हो ली
अब आगे जा, यार!
ओ रे चुनमुन
बात जरा सुन
कर ले अब तू मेल,
साँप रबड़ के
आगे बढ़ के
इनसे खुलकर खेल!