Last modified on 7 जनवरी 2014, at 17:30

सागर से मेघ / गुलाब सिंह

सागर से मेघ उठे
सागर से मेघ।

जब-तब मुँह खोल हँसे
कभी हँसे ढाँके,
मन्द हुए चन्दा के
कहकहे ठहाके,

चटक हुए धरती पर
धान के सुलेख।

गढ़ते फरसे-कुदाल
फिर नई कहानी,
जलधर हलधर
किसमें है कितना पानी!

किसके आँगन होंगे
टीके-अभिषेक?

किसका सावन होगा
किसका होगा कुवार?
दूध-भरी बालों का
देख सकेगा सिंगार!

किन बाँहों में होगी
शरद चाँदनी विशेष?