Last modified on 3 अप्रैल 2014, at 11:05

साजिश / रंजना जायसवाल

उठती है कोई औरत
उठती हूँ मैं
गिरती है कोई औरत
गिरती हूँ मैं
नदी हूँ
और दुनिया की सारी औरतें मेरी धाराएँ
छन भर न लगे दुनिया बदलने में
सारी धाराएँ एक हो जाएँ
वे हममें ईर्ष्या के बीज बोते हैं
लड़ाते हैं
ताकि सेंक सकें स्वार्थ की रोटियां
और कह सकें ताल ठोंककर
'औरतें ही होती हैं औरत की सबसे बड़ी शत्रु'
ऐसा कहने में वे सफल हो जाते हैं
क्योंकि औरत के खिलाफ औरत के इस्तेमाल की
कला जानते हैं वे
कि औरत की डोर उनके हाथ में है
जिस पर नाचेगी ही वह
अपने हर रूप में
वे जानते हैं औरत के उस प्रेम को
जो उनके लिए है
और जो कुछ भी करा सकता है उससे
माँ की कोख में ही समझ गयी थी मैं
औरत के भोले प्रेम
और उनकी साजिशों को
चुप-चुप या कि मुखर
औरत की तकलीफ से छटपटाती रहती हूँ मैं
क्योकि मैं नदी हूँ
और दुनिया की सारी औरतें मेरी धाराएँ