Last modified on 8 जून 2010, at 22:36

साधना / सुमित्रानंदन पंत

जीवन की साधना
असफल जो सफल बना
सिद्धि सही चिर तपना!
जीवन की साधना!

विपदाएँ,
दुराशाएँ
नष्ट मुझे कर जाए,
भ्रष्ट न हो पथ अपना!

चूर्ण हुई जो आशा,
पूरी न जो अभिलाषा,
चूर्ण हुई जो आशा—

भूषित हो उनसे मन
लांछन से शशि शोभन
सत्य बने जो स्वपना!

जीवन की साधना!