Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:27

सानिया / नासिर अहमद सिकंदर

सानिया !
हाथ में रैकेट अच्छा लगा
सामने की जेब में गेंद रख
फिर निकाल एक
‘सर्विस’ अच्छी लगी
थकने पर नेट में
‘डबल फॉल्ट’ अच्छा लगा
‘एटलस’ तो नहीं
खेल अच्छा लगा
घुटने ऊपर खेल-ड्रेस
चेन-नथ
जीत या हार का
चेहरा
बकअप सानिया! बकअप !
मौलाना कुछ बोले क्या ?