Last modified on 9 जनवरी 2011, at 13:36

सारथी हूँ सर्जना का / केदारनाथ अग्रवाल

मैं कसा हूँ कुश-कसन से
डाह-डह से
मैं डसा हूँ
मैं ग्रही हूँ वंचना का
सारथी हूँ सर्जना का

रचनाकाल: १८-०७-१९६२