Last modified on 21 मई 2011, at 04:42

सारे सच: झूठ / नवनीत पाण्डे

वह पहली बार नहीं
आज अंतिम बार मरी है
उसकी देह
नहीं होगी कभी
अब इस आंगन-घर में
अब नहीं सुनाई देगा कहीं
उसका मौन-गीत
अब नहीं छुएंगे उसके हाथ
कभी किसी के पांव
उसने नहीं देखी कभी
और न ही देखने आएगी
ड्राइंगरूम की दीवार पर टंगी
माला पहने अपनी बेपर्दा तस्वीर
उसने कल्पना भी नहीं की होगी
एक दिन सारे झूठ, सच बन जाएंगे
और सारे सच..
झूठ