इस नल में
घण्टों से यूँ ही पानी बह रहा है
बहाव की एक ही लय है एक ही ध्वनि
और सततता भी ऐसी कि
ध्वनि एक धुन हो गई है
बरबादी का भी अपना एक संगीत हुआ करता है
ढीली पेंचों के अपने-अपने रिसाव हैं
अधिक कसाव से फ़ेल हो गई चूडिय़ों के अपने
सुबह-शाम के बहाव तो चिडिय़ों की चहचहाहट में डूब जाते हैं
पर रात की टपकन तक सुनाई पड़ती है
पहले मेरी नींद में सूराख कर देती थी यह टपकन
अब यही मेरी थपकी बन गई है
मैं अब इस टपकन के साये में सोने लगा हूँ
हाल अब यह है
जैसे ही बन्द होती है टपकन
मेरी नींद खुल जाती है...