Last modified on 25 जून 2022, at 00:53

सार जीवन मिले / प्रेमलता त्रिपाठी

धरा से गगन सार जीवन मिले ।
सुखद मान से प्राण तन-मन खिले ।

नहीं चाहिए मन उदासी भरा ।
न सौगात चाहूँ विरह सिलसिले ।

भुलाकर सभी क्लेष बीते बरस,
सजे कारवाँ बढ़ चले काफिले ।

निभाना मुझे है मनुज धर्म को,
न बोझिल सहें रूढ़ियों के किले ।

लिखेंगे वही प्रेम आधार जो,
रहे श्रेष्ठ चिंतन अधर क्यों सिले ।