सावन के भावन मेह आके झाँक जाते हैं!
अहियों के विष का ज़ोर है,
चन्दन के बन में आग;
अंगारी लू सब ओर है,
सूखे मकरन्द-पराग;
बिजली से यह तस्वीर बादल आँक जाते हैं!
असमय आई पतझार है,
हरियाली है झंखाड़;
पी-पी की करुण पुकार है,
बन-बन के अंग उघार;
धरती की नंगी लाज बादल ढाँक जाते हैं!
चालों से छापा गात है,
नयनों में जलती प्यास;
अन्तर में कोई बात है
स्वाती के घन की आस;
पपिही के दिल के घाव बादल टाँक जाते हैं!