Last modified on 8 जुलाई 2010, at 03:15

सिक्के / लीलाधर जगूड़ी

जिस समय भी
कोई आत्मा बिक रही होगी
ये सिक्के
अखण्ड और अभेद्य रहेंगे

आत्मा किस अठन्नी का नाम है?

वह जो एक सन्तरा देती है
या दो केले
एक गिलास गन्ने का रस
या एक गठ्ठी पालक
या जो सौ ग्राम टमाटर देती है
आत्मा किस अठन्नी का नाम है?

इन सिक्कों में से
किसमें
मेरी आत्मा की
सबसे बड़ी ख़ुशी भरी है?

दुनिया कभी भी
एक साथ नहीं बिकती
वह हर आदमी के साथ
अलग-अलग बिकती है

ये बार-बार लौटेंगे
और अपनी घटी हुई
क़ीमत से भी
दुनिया को ख़रीद लेंगे।