Last modified on 10 जून 2008, at 00:49

सिद्धि / नलिन विलोचन शर्मा

सिद्धों के भी कैंसर होता है

उनके दिलों की भी धड़कनें

बन्द होती हैं। हम बगुला

बगल झाँकते। वे हंस
हो जाते हैं।