Last modified on 1 सितम्बर 2014, at 14:25

सिन्दूर / अविनाश मिश्र

क्या वह बता सकता था
कि अब तुम मेरी नहीं रहीं
लेकिन उसने ही बताया
जब तुम मिलीं बहुत बरस बाद
और वह तुम्हारे साथ नहीं था