Last modified on 1 जनवरी 2009, at 18:04

सिरहाने रात के / प्रयाग शुक्ल

तकिये के सिरे पर सिर--

उखड़ी हुई नींद में
असंख्य गाँठों को खोलते
अंधेरे में दिखती चीज़ों की
शक्ल को पूरा करते--
खिड़्की से झाँकते तारों
पत्तों को लाते करीब
करवट बदलते
चीज़ों की धड़कनों साँसों को
सुनते--

सिरहाने रात के !