Last modified on 19 मई 2012, at 19:44

सिराज फ़ैसल ख़ान / परिचय

सिराज फ़ैसल ख़ान

रचनाकार परिचय

नाम: सिराज फ़ैसल ख़ान पिता का नाम: श्री मुमताज़ हसन ख़ान माता का नाम: श्रीमती शमसुन्निशा बेगम

जन्म

10 जुलाई 1991 स्थान=ग्राम महानदपुर, गन्धरपुर, तहसील पुवायाँ, ज़िला शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश, भारत ग्राम- महानंदपुर तहसील- पुवायाँ ज़िला- शाहजहाँपुर(उप्र) ग़ज़लोँ और कविताओँ मेँ बचपन से रुचि है। वर्तमान मेँ गाँधी फ़ैज़ ए आम कॉलेज शाहजहाँपुर से बी एस सी कर रहे हैँ। कई ग़ज़लेँ और कविताएँ अब तक लिख चुके हैँ। कविताकोश मेँ भी आपकी रचनाएँ सम्मिलित की गयी हैँ। कविता कोश सम्मान 2011सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित