सिर्फ़ ओसकण / बरीस स्‍लूत्‍स्‍की

मैं सिर्फ़ एक ओसकण था
जानता था सूख जाऊँगा
गरमी के मौसम में
जानता था कुछ नहीं कर पाऊँगा बचने के लिए
पर सुबह होने से पहले ही
मैं फिर वहीं हूँगा
अपनी पहले की जगह पर ।

प्रकृति के चिरन्तन भँवरजाल में
अपनी भूमिका निभाते हुए
मैंने स्‍वीकार की सारी पराजय
विपदा के रूप में नहीं
बल्कि सुखद विजयों की शृंखला के रूप में ।

बच्‍चों का खेल लगा मुझे
पिघलना पहली बर्फ़ के साथ
जानता था बर्फ़ फिर होगी
इस बार की तरह अगली बार भी ।

मैं एक कड़ी हूँ इस शृंखला की
यह अनुभूति बड़ी है
विशाल तायगा और स्‍तेपी से भी बड़ी
और उस सन्त के जीवन से कहीं अधिक रहस्‍यमय
फाँसी के फन्दे पर सिर रखते हुए जिसे
हमदर्दी हुई
भविष्‍य के डर से थरथराते जल्‍लाद से ।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.