Last modified on 25 फ़रवरी 2014, at 14:04

सिर्फ़ थोड़ा-सा और / ग्योर्गोस सेफ़ेरिस

सिर्फ़ थोड़ा-सा और
फिर हमें दिखेंगे
बादाम-वृक्ष के बौर

सूरज में चमकता संगमरमर
सागर की तरंगित लहरें

सिर्फ़ थोड़ा-सा और
हमें ऊपर उठना है
पाना है ठौर