Last modified on 22 अगस्त 2009, at 14:09

सिलसिला / केशव


मुट्ठियों में
बँद है तफ़ान
सिगरेट के खाली पैकेट की तरह
फेंक देने के लिए जिसे
उंगलियों ने किया युद्ध अनेकों बार
पर बुजुर्गों की आँखों में काँपता देश
अभी मरने को नहीं तैयार

क्या हुआ
अगर झूठ बोलना पड़ता है ख़ुद से
इस बात को ताक में रख दो
और एक अलग-सा दीखने वाला
लिबास पहनकर निकल जाओ
शिकार पर
जंगलों का सिलसिला तो यहाँ
हर कहीं से शुरू होता है

क्या ज़रूरत है
चिल्लाने की
अन्धेरी गली में
पोस्टर चिपकाने की
एक कॉफी का प्याला पीकर ही जब
सँकल्प पायदान बना दिया जाता है।