मुखर तुमसे रही मैं मत गिला करना ।
हृदय के पास प्रिय तुम हो मिला करना ।
किया था दूर कब हमने तुम्हें मन से,
रहो यूँ पास मेरे मत हिला करना ।
दिखे मुस्कान मुख पर सब थकन भूलें,
अधर पर गीत हो वह सिलसिला करना ।
खुशी आवेश में तन-मन उमड़ता है,
मिले खुशियाँ हजारों तुम खिला करना ।
भरे मन में विकारों को मिटाएँ हम,
सजाकर प्रेम की कुटिया किला करना ।