Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:47

सिवाय उस अनंत के / केदारनाथ अग्रवाल


कटोरियाँ
न कटोरियाँ हैं
न हम हैं हम
सिवाय उस अनंत के
अरूप के
अनाम के
निर्गुण के।

रचनाकाल: १३-१२-१९६७