Last modified on 23 मई 2012, at 12:59

सीढ़ियाँ / नरेश सक्सेना

सीढ़ियाँ
चढ़ते हुए
जो उतरना
भूल जाते हैं

वे घर नहीं
लौट पाते
क्योंकि सीढ़ियाँ
कभी ख़त्म नहीं होतीं