Last modified on 13 जनवरी 2009, at 20:28

सीढ़ी / रेखा चमोली

बहुत से लोग जो
मेरे कंधों पर पाँव रख
आगे बढ़ गए
मिल जाते हैं कभी-कभार
कुछ दूर से ही
काट लेते हैं रस्ता
कुछ नज़दीक से
गुज़रते हैं
मुस्कुराते हुए
मैं फिर बनती जाती हूँ
सीढ़ी।