Last modified on 4 जुलाई 2015, at 12:27

सीमाओं से परे / सूरजपाल चौहान

अक्सर
सोचता हूँ
बहुत सोचता हूँ
बाल नोचता हूँ
खीझकर।

आदमी
हाँ, यह आदमी
बड़ा क्यों होता है?
सुना है
साइंस बहुत आगे है
क्यों नहीं होती—
ईजाद
कोई दवा
जो रहने दे
बच्चे को बच्चा
न बनने दे
आदमी बड़ा।

मेरा वायदा नहीं है कोई
दोस्त
लड़ेंगे तो फिर भी
मज़हब
जात और सीमाओं से परे
खिलौने और—
टाफियों के लिए।