Last modified on 23 अगस्त 2012, at 17:31

सीमा / लालित्य ललित


ज़रूरत से ज़्यादा
चाहत किसी भी वस्तु की हो
बेशक वह निर्जीव हो या सजीव
हानि होती है
क्वांटिटी की बात न करो
क्वालिटी की करो
मगर कहां करते हो
हमेशा ज़्यादा और ज़्यादा की
डिमांड रखते हो ।
बस यही ख़तरा हैं
लिमिट में रहो
तो कोई ख़तरा नहीं
और दो पैग पीने की
सलाह तो अब
डॉक्टर भी देता है
ज़रूरी नहीं कि तुम
बोतल ही ख़ाली कर दो
चयन के लिए मनन कर लो
फ़ायदा कहां है
यह जान लो