Last modified on 18 नवम्बर 2011, at 16:45

सुंदर दुनिया / पद्मजा शर्मा


पत्थर जोड़कर
बनाई इमारत
इतनी सुंदर
देखो तो लगे
बोलती-सी
इंसानों को जोड़कर
सुंदर दुनिया
क्यों नहीं बनाता कोई।