घिरा पिल्लुओं से, जोंकों से
असह बदबुओं के झोंकों से
थूथन पर गन्दगी उठाए
करता पंक-विहार सुअरवा
पंक-अरगजा अंक लपेटे
पंक-अंक का अन्तर मेटे
पंक-पाग सर पर थकियाए
बना पंक-सरदार सुअरवा
मैं भरमाता, विस्मित होता
सोच-सोचकर सुध-बुध खोता
तुमने ही जल-प्रलय में किया
धरती का उद्धार सुअरवा
तुमरी जै-जैकार सुअरवा
तुमको है धिक्कार सुअरवा !