Last modified on 25 जून 2022, at 00:44

सुधियाँ जैसे बाँह पसारे (गीतिका) / प्रेमलता त्रिपाठी

घनी उदासी छायी है,कलियाँ मन की खिली सहारे ।
खट्टी मीठी यादों की , सुधियाँ जैसे बाँह पसारे ।

जहाँ तहाँ थमी हुई है,आशाएँ वे कदम भरे पर,
उद्वेलन है लहर लहर,एक चंद्र सौ बार उतारे ।

क्रम यही जीवन के हैं,उठते गिरते आहत सुख कर,
 श्वांसों में घुल मिल जाते,अंग अंग हर पोर दुलारे ।

आँसू मोती बन उठते,चलते चलते चरण अनथके
समय समय पर बीते पल,जो दे जाते बड़े इशारे ।

फिर नूतन करने आया,वर्ष बीस उन्नीस हुआ है,
कुछ खोने सब पाने हित,प्रेम जलाकर दीप सँवारे ।