Last modified on 15 अक्टूबर 2017, at 16:38

सुनहरी सुबह / मनोज जैन 'मधुर'

सुनहरी सुनहरी,
सुबह हो,
रही है।


कहीं शंख ध्वनियाँ,
कहीं पर ,
अज़ानें।
चली शीश श्रद्धा,
चरण में,
झुकाने ।
प्रभा तारकों
की स्वतःखो
रही है।


सुनहरी सुनहरी,
सुबह हो,
रही है।


प्रभाती सुनाते,
फिरें दल,
खगों के।
चतुर्दिक सुगंधित,
हवाओं,
के झोंके।
नई आस मन में,
उषा बो,
रही है।


सुनहरी सुनहरी,
सुबह हो,
रही है।


ऋचा कर्म की ,
कोकिला ,
बाँचती है।
लहकती फसल,
खेत में ,
नाचती है ।
कली ओस,
बूंदों से मुँह धो ,
रही है।


सुनहरी सुनहरी,
सुबह हो ,
रही है।