Last modified on 20 जुलाई 2020, at 00:09

सुनो कतारें डरी हुई हैं / गीता पंडित

समय बाज है
झपट रहा है
जन के हाथों से रोटी
संसद शोर मचाती लेकिन
खेल रही
अपनी गोटी

सुनो कतारें डरी हुई हैं
देख भूख को
खड़े हुए
नोट गुलाबी सहमें से हैं
अभी बेंक में पड़े हुए

नब्बे पार
उमरिया काँपे
सपनों की हो गयी खोटी

दुल्हन की चूनर
रूठी को
देख पिता का दिल रूठे
नोट पुराने तोड़ रहे दम
घरबर का
सपना टूटे

ड्योढी रोती
जार-जार है
महंदी की अखियाँ छोटी।
संसद शोर
मचाती लेकिन
खेल रही अपनी गोटी।