Last modified on 20 मई 2019, at 15:56

सुन बंजारन / कर्मानंद आर्य

लिखते लिखते चुक जाऊंगा
गीत विरह के गीत मिलन के
मिलना आकर उसी द्वार पे
जिधर पड़े थे कोमल पग वे
जिधर धुली थीं साँसे तेरी
सुन बंजारन !