Last modified on 26 अप्रैल 2012, at 12:36

सुबह की धूप / कमलेश्वर साहू


प्रेयसी सी खूबसूरत
शर्मीली
मौन
चुप !
पत्नी सी शांत
बेटे सी नटखट
बेटी सी कोमल
सुबह की
गुनगुनी धूप !!