Last modified on 6 अगस्त 2015, at 14:54

सुरंग / रॉबर्ट क्रीली

आज रात, कुछ भी बहुत लम्बा नहीं --
समय नहीं ।
अगर कहीं आग होगी,
अभी जल उठेगी ।

अगर कहीं स्वर्ग होता,
मैं कब का चला गया होता ।
मुझे लगता है कि प्रकाश
ही अन्तिम बिम्ब है ।

लेकिन समय दुबारा घटता है,
प्रेम -- और एक गूँज ।
एक वक़्त गुज़ार देता है
प्रेम को अन्धकार में ।