Last modified on 1 अप्रैल 2011, at 22:46

सुरागरसी में निकला चाँद / केदारनाथ अग्रवाल

सुरागरसी में निकला चाँद
अपने भाई सूरज को खोजता रहा
और खोजते खोजते डूब भी गया
जैसे भाई सूरज डूब गया

रचनाकाल: ०८-१०-१९६७