Last modified on 25 जून 2022, at 01:32

सुहाती है रोटी / प्रेमलता त्रिपाठी

भूखे का भूगोल, बताती है रोटी ।
घी चुपडी़ औ लोन, सुहाती है रोटी ।

मिल जाये दो जून,सभी की है चाहत,
महत बडी़ अनमोल,कहाती है रोटी ।

दर दर भटके जीव,बहाये श्रम सीकर,
थकन जगाये भूख,जगाती है रोटी ।

चिकनी चुपडी़ बात,सदा भ्रम फैलाये,
रूखी भरे मिठास,सिखाती है रोटी ।

मिले मान बिन पान,तृषा मिटा न पाये,,
प्रेम बिना नादान, सताती है रोटी ।