Last modified on 24 मार्च 2012, at 14:08

सुहाना सपना / मदन गोपाल लढ़ा


मानो थम-सा गया है
वक्त का पहिया
या कोई पीछे खींच रहा है
समय की सूई।

अचंभित हूँ मैं
कैसे पहुँच गया
फिर उसी घड़ी में
जब उतारी थी फोटो
पुराने घर की बाखळ में
दादा-दादी के साथ
हम तीनों भाई-बहन
यस!
स्माइल प्लीज!
ओ.के.!!
क्लिक की आवाज के साथ
कैमरे में कैद हो गया
वह पल।

चौंक उठता हूँ
क्या यह सपना है
गर सपना भी है
तो कितना सुहाना है।