हो उठी जागृत सुहानी रात है ।
मौन तारों से करें जब बात ।
टिमटिमाते जुगनुओं की पंक्तियां,
है अमा की रात झंझावात है ।
दर्द रिश्तों में जहाँ मिलता रहा,
प्रीति खाती फिर वहीं तब मात है ।
पास आकर भी नहीं मंजिल मिली,
यह समय का मानिए अप घात है।
सत्य की राहें अडिग हैं मानिए ,
बात इतनी जो सभी को ज्ञात है ।
है प्रतीक्षा की घड़ी नाजुक बड़ी,
रात्रि का अवसान देता प्रात है ।
गुनगुनाये शून्य भी यह जब कभी,
दे कहीं यह प्रेम की सौगात है ।