Last modified on 18 जुलाई 2010, at 04:25

सूरज-४ / ओम पुरोहित ‘कागद’

रेत पर
पूरे दिन
तपता है
कत्तई प्यासा
बेचारा सूरज !

प्यासा ही चला गया
पूर्व से पश्चिम !

धरती के अंतस्थ
पानी तो था
परन्तु पूछने की
हिम्मत नहीं थी
जानता था सूरज !

अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"